किसान भाइयों को फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करेगी जागरूकता रथ
1 min readरिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को जागरूक किए जाने हेतु फसल बीमा रथ को विकास भवन परिसर से उप कृषि निदेशक डॉ प्रभाकर सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ में यह भी बताया गया कि यह बीमा रथ 1 जुलाई से 10 जुलाई तक जनपद के सभी विकास खंडों में संबंधित ग्राम पंचायतों में जाकर फसल बीमा की जानकारी किसानों को देगी।उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में किसान भाई धान का बीमा करवा सकते हैं जिसका प्रीमियम 1288.40 पैसे प्रति हेक्टेयर कि दर से देना होगा।बीमा करवाने के लिए अगर किसान केसीसी धारक है तो उसका बीमा बैंक के द्वारा स्वता कर दिया जाता है अगर वह केसीसी धारक नहीं है तो वह अपना बीमा बाहर से जन सेवा केंद्र (CSC)से जाकर अपना बीमा करवा सकता है।बीमा करवाने के लिए खतौनी आधार कार्ड बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर होना जरूरी है ।