यात्री प्रतीक्षालय के चारों ओर लगा गंदगी का अंबार, जिम्मेदार बने अनजान
1 min read
रिपोर्ट-नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)यात्रियों को सर्दी,गर्मी,बरसात के मौसम में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा आसाम रोड चौराहे के निकट यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया था मगर साफ सफाई के अभाव में यात्री प्रतीक्षालय के चारो ओर गंदगी का अंबार लगा रहता है।मजबूरी वश कचरों के बीच बैठकर उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहन का इंतजार करना पड़ता है।प्रतीक्षालय में बैठे कुछ महिला व पुरूष यात्रियों ने बताया कि यहां पर बैठकर कुछ लोग खाने पीने की सामग्री चाय पकौड़े खाकर झूठे पत्तल व गिलास वहीं छोड़ देते हैं जिससे धीरे धीरे कचड़ा एकत्र हो जाता है।यात्रियों ने और सार्वजनिक स्थलों की तरह प्रतिदिन साफ सफाई हेतु सफाई कर्मी लगाने की मांग नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों से की है।
