फातिमा स्कूल के प्रिंसिपल फादर अरुण मॉरिस व बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज बोर्ड आफ ट्रस्टी वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पाण्डेय का हुआ भव्य सम्मान
1 min readरिपोर्ट-अनिल कुमार गुप्ता
यूपी सेल्फ फाइनेंस प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन करेगा 23 जुलाई को मेधावी सम्मान कार्यक्रम
फातिमा स्कूल सभागार में मंडल स्तरीय बैठक में प्रबंधको ने बनाई रणनीति
बलरामपुर।पहली बार समस्त बोर्ड के मेधावी यों को एक मंच पर सम्मानित करने का ऐतिहासिक कार्य यूपी सेल्फ फाइनेंस मैनेजर प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन ने करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से न केवल बच्चों को सभी बोर्ड के मेधावी के साथ मिलने का अवसर मिलेगा बल्कि देवीपाटन मंडल के स्कूल भी एक मंच पर आएंगे।यूपी सेल्फ फाइनेंस मैनेजर प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन की मंडलीय बैठक फातिमा स्कूल सभागार में आयोजित की गई बैठक में 4 एजेंडे पर मुख्य रुप से रणनीति बनाकर उसके क्रियान्वयन पर निर्णय लिया गया है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी ने कहा कि संघ के मजबूती के लिए स्कूलों का एकजुट होना समय की मांग है। बैठक में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रमाकांत वर्मा एवं महासचिव डॉक्टर पम्मी पांडे संयुक्त सचिव असलम शेर खान एमपी इंटर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अभय श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से एजेंडे पर फोकस डालते हुए कहा कि एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 23 जुलाई को देवीपाटन मंडल के सभी बोर्ड यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट मेधावियों को सम्मानित करना है। बैठक में फातिमा विद्यालय के प्रिंसिपल फादर अरुण मॉरिस ने कहा कि एसोसिएशन की पहल सदैव प्रिंसिपल, शिक्षक व अभिभावक एवं छात्र छात्राओं के हित में रहा है। उन्होंने बैठक में आने वाले देवीपाटन मंडल के सभी बोर्ड के विद्यालय के प्रिंसिपल, प्रबंधक का आभार जताते हुए सदैव एकजुट रहने की अपील की। बैठक में गोंडा फुलवारी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर क्रांति सिंह, गीता इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर रितेश अग्रवाल, सोमवंशी मिलेनियम पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर रेनू तिवारी, एच आर ए इंटर कॉलेज उतरौला के मैनेजिंग डायरेक्टर अंसार अहमद, कैंब्रिज विद्यालय के प्रबंधक अफरोज खान, संत पथिक इंटर कॉलेज बहराइच के प्रबंधक अवधेश नारायण अग्रवाल, स्टार वर्ल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद सिंह, कलहंस इशावस्यम इंटर कॉलेज तुलसीपुर प्रबंधक अक्षत पांडे, धर्मेंद्र चौरसिया ने एजेंडा के अनुसार अपने विचार रखे। बैठक में फातिमा स्कूल के प्रिंसिपल फादर अरुण मॉरिस एवं बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज के बोर्ड आफ ट्रस्टीस वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पांडे को साल प्रशस्ति पत्र एवं एसोसिएशन का कलर पहना कर सम्मानित किया गया। बैठक में सदस्यता पर जोर देते हुए एसोसिएशन कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी, महासचिव रीता चौधरी, अटलांटा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल वीर गौरव सिंह, सेंट जॉर्ज पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर जीडी पांडे, जयपुरिया कॉलेज बहराइच के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज अग्रवाल, सत्या द आर्यन इंटर कॉलेज इकौना की मैनेजिंग डायरेक्टर तुषार सत्या, हरीश चंद्र वर्मा, जेपी तिवारी, डॉ पवन कुमार नंदा ने उपस्थित होकर एसोसिएशन की मजबूती के साथ मेधावी सम्मान कार्यक्रम के भव्य आयोजन की सहमति दी।