Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

भीम आर्मी पदाधिकारियो द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

1 min read

रिपोर्ट- सुहेल खान

बलरामपुर / उतरौला आज भीम आर्मी पार्टी के उतरौला विधानसभा अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम द्वारा एक महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन द्वारा उपजिलाधिकारी उतरौला को सौंपा गया ।पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि भीम आर्मी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सी एच ए के तकरीबन 28000 कर्मचारी जिन्हें करोना कॉल महामारी के दौरान कार्य करने के बावजूद नियमित करने का वादा कर अब उन्हें कांग्रेस की गहलोत सरकार हटाने का प्रयास कर रही है। सी एच ए के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर भीम आर्मी संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के पास पहुंचे थे कर्मचारियों ने पूरी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया मान्यवर मांगो के समर्थन में चंद्रशेखर आजाद दिनांक 02 07 2022 को शांति पूर्ण धरने पर सम्मानित होने आ रहे थे कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने रात्रि 12:00 बजे होटल से चंद्रशेखर आजाद एवं उनके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया कांग्रेस की गहलोत सरकार ने गैर असविधानिक रूप से उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेजा। महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध है की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनके समस्त साथियों को अभिलम्ब रिहा करें। इस अवसर पर परागराज जिला उपाध्यक्ष, उतरौला विधानसभा अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम,सुनील कुमार जिला सचिव, साकिर, रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.