एम्बुलेंस सेवा में ही बच्चे की खिली किलकारी
1 min readरिपोर्ट- रामपाल वर्मा
उतरौला/ बलरामपुर जिले में 108, 102 एंबुलेंस सेवा वरदान साबित होती जा रही है आम जनमानस एंबुलेंस सेवा का भरपूर लाभ ले रहे हैं। ताजा मामला प्रकाश में आया है किलौली बाघाजोत मजीदून पत्नी शरीफ को प्रसव पीड़ा होने लगी तभी परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 4912 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मरीज को एंबुलेंस में बैठा कर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने वाइटल की जांच करते अस्पताल ले कर चल दिए कि अचानक रास्ते में तेज प्रसव होने लगी तभी टेक्नीशियन रंजीत यादव ने अपने पायलट सुशील कुमार को एंबुलेंस किनारे रोकने को कहा और एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा दोनों को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य उतरौला में भर्ती कराया जहां पर जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं!