Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जहांगिरवा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम के झाम में फंसी न्यायाधीश की कार

1 min read

रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ गोण्डा

कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र के जहांगिरवा रेलवे क्रॉसिंग पर लगे जाम के झाम में सोमवार को न्यायाधीश की कार फंस गई जिससे लंबा जाम लग गया। वहीं दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। उसी दौरान जाम में फंसे कुछ कार सवार लोग उतर कर आए और वाहनों को साइड में करवाकर मार्ग खुलवाया।

मामला स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जहांगिरवा रेलवे क्रॉसिंग से जुड़ा है, जहाँ सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे गोंडा- लखनऊ रेल खंड पर भंभुआ के पास बनी जहांगिरवा रेलवे क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग गया। देखते ही देखते विपरीत दिशा वाले मार्ग पर गलत तरीके से वाहन चालक वाहन लेकर चले गए। जिसके चलते क्रॉसिंग खुलने के बाद भीषण जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। उसी दौरान जाम में फंसे कुछ कार सवार लोग उतर कर आए और वाहनों को साइड में करवा कर मार्ग खुलवाया। बताते चलें कि आए दिन इस रेलवे क्रॉसिंग पर भीषण जाम लगता रहता है। यदि संबंधित अधिकारी इस पर ध्यान दें और गलत दिशा में वाहन लाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करें तो सुधार हो सकता है और लोगों को राहत भी मिल सकती है। ऐसे में गंभीर प्रश्न यह है कि आज तो न्यायाधीश की कार फंसी थी पर यदि कोई एंबुलेंस फंसी होती और किसी इमरजेंसी की आवश्यकता होती तो मरीज के जीवन पर भी संकट आ सकता था। मालूम हो कि आए दिन जहंगिरवा व सरयू रेलवे क्रॉसिंग पर इस प्रकार से जाम की स्थिति हो जाती है। यहां पर हाईवे तो बना दिया गया पर फ्लाईओवर नहीं बनाया गया जिसके चलते यह समस्या बनी है। अब जनप्रतिनिधियों को फ्लाईओवर बनवा कर जनता को राहत दिलानी होगी क्योंकि आए दिन वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते इस प्रकार की समस्याएं हो रही है और वर्तमान व्यवस्था में इससे छुटकारा मिल पाना मुश्किल सा दिखाई पड़ रहा है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.