कार्यक्रम अधिकारी ने उपजिलाधिकारी को अवैध अतिक्रमण हटवाने का दिया प्रार्थना पत्र
1 min readरिपोर्ट- पुनीत अवस्थी
रुपईडीह। पुरैनिया में अमृत उद्यान के लिए चयनित भूमि पर गांव के कुछ लोगों के अतिक्रमण किए जाने पर ब्लॉक के कार्यक्रम अधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को एक पत्र भेजकर राजस्व कर्मचारियों से पैमाइश करा कर खाली किए जाने की मांग की।ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी मृत्युंजय यादव ने उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह को एक पत्र भेजकर कहा कि ग्राम पंचायत पुरैनिया के ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान ने 5 जुलाई को अमृत उद्यान पर पौधरोपण करने के लिए चयनित भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए हुए हैं जिसको खाली कराने के लिए राजस्व टीम भेजकर खली के जाने की मांग की। जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप अमृत उद्यान वाटिका के तहत पौधरोपण किया जा सके।