नोडल अधिकारी ने किया वृक्षारोपण अभियान की कार्य योजना की समीक्षा
1 min readनोडल अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जनपद में 5 जुलाई से 7 जुलाई तक चलाया जाएगा वृक्षारोपण अभियान रोपित किए जाएंगे 25 लाख 37 हजार पौधे
रिपोर्ट- सुहेल खान
बलरामपुर।1 जुलाई से 7 जुलाई तक संचालित वन महोत्सव के तहत चलने वाले पौधरोपण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी वृक्षारोपण अभियान/ सचिव कृषि अनुराग यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई बैठक में डीएफओ प्रखर गुप्ता ने बताया वृक्षारोपण अभियान के तहत 5 जुलाई को जनपद में 21 लाख 14 हजार आठ सौ पौधे, 6 जुलाई को दो लाख 11 हजार चार सौ पौधे, 7 जुलाई को दो लाख 11 हजार चार सौ पौधे रोपित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक के जनपद में कुल 40 लाख 84 हजार 686 पौधों का रोपण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।पौध रोपण हेतु गड्ढा खुदान का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। पौधरोपण अभियान की सफलता के लिए नर्सरी से 141 प्रतिशत अधिक पौधो का उठान किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
5 जुलाई से 7 जुलाई तक पौधरोपण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं तथा कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा प्रत्येक 2 घंटे पर पौधरोपण कि रिपोर्ट कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत वार अमृत वन, विद्यालयों में बाल वन स्थापित किए जाएंगे बैठक में नोडल अधिकारी/सचिव कृषि अनुराग यादव द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को सौपे गए लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पौधरोपण किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाएं, अधिक से अधिक जन सामान्य को अभियान में सम्मिलित करें। उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान में माननीय जनप्रतिनिधि गण, एनसीसी के छात्र, एनएसएस के छात्र, गैर सरकारी संस्थाएं, व्यापार मंडल को सम्मिलित किया जाए वृक्षारोपण अभियान को व्यक्तिगत रुचि के साथ किया जाए, वृक्षारोपण अभियान को एक सरकारी अभियान के तौर पर ना लेते हुए आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जन आंदोलन के तौर पर चलाया जाए इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, डीएफओ प्रखर गुप्ता, समस्त एसडीएम, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, पीडी अनिल कुमार सिंह डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।