कौड़ियां थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल
1 min readरिपोर्ट- जिला संवाददाता विनोद कुमार तिवारी
गोंडा। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस न तो मामले की प्राथमिकी दर्ज कर रही है और न ही चोरी का खुलासा कर सकी। जिसकी शिकायत लोगों ने पुलिस अधीक्षक से भी की परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुआ। जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बानगी के तौर पर पेश है कौड़िया थाना क्षेत्र में हुई कुछ चोरीयो की एक रिपोर्ट
केस नंबर एक 6 मई शुक्रवार को उमरिया गांव में सहज राम यादव के घर अज्ञात चोरों ने करीब ₹15000 नगद एवं लाखों के जेवरात, कपड़ा, बर्तन व अन्य सामान उठा ले गए जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक तक की परंतु पुलिस ने न तो प्राथमिकी दर्ज की और न ही मामले का खुलासा कर सकी। केस नंबर दो 8 मई दिन रविवार को कम्पोजिट विद्यालय मल्लापुर में अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ विद्यालय में रखा गैस सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन ,राशन व अन्य सामान उठा ले गए। जिसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक नेहा गुप्ता ने पुलिस चौकी आर्यनगर पुलिस से की परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
केस नंबर तीन 26 मई गुरुवार को बेलवा बाजार के अर्जुन दास मंदिर बारीडीहा के निवासी फिरोज अली के घर का ताला तोड़ घर के अलमारी में रखा 15000 नगद, लाखों के जेवरात 03 मोबाइल व अन्य सामान उठा ले गए जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की परन्तु कार्रवाई नहीं हुई।
केस नंबर चार 28 मई शनिवार बेलवा बाजार के छोटकाईपुरवा के निवासी दिलीप कुमार पुत्र राम रूप के घर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बसावा अलमारी में रखा ₹30000 नगद 02 मोबाइल, वह लाखों के सोने चांदी के आभूषण उठा ले गए जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से करते हुए रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
केस नंबर पांच 5 जून रविवार को रुकमंगदपुर के होलीपुरवा में एक ही रात 2 लोगों के घर में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर ₹80000 नगद व लाखों के जेवरात व अन्य सामान उठा ले गए। जिसकी सूचना पीड़ित मालती देवी पत्नी धनलाल चौहान व सफीक पुत्र हाफिज ने पुलिस को दी। परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
केस नंबर छ:22 जून बुधवार को विकास विलियम विद्यालय आर्यनगर में अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ विद्यालय में लगा पानी मोटर, जनरेटर ,पंखा व चार कमरों में लगी खिड़कियों की ग्रिल काट ले गए। जिसकी सूचना विद्यालय के प्राचार्य प्रियाक पाठक ने आर्यनगर व कौड़ियां पुलिस से की परंतु कार्यवाही नहीं हुआ।
केस नंबर सात 26 जून रविवार को बेलवा बाजार के छोटकाईपुरवा निवासी राम दुलारे तिवारी के घर अज्ञात चोरों ने दीवाल के सहारे घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ नगदी व लाखों के जेवरात उठा ले गए। जिसकी सूचना पीड़ित के पुत्र कृष्ण मोहन तिवारी ने पुलिस को दी परंतु कार्रवाई नहीं हुई।केस नंबर आठ
28 जून मंगलवार को पठानपुरवा में अज्ञात चोरों ने चोरी की नियत से घर में घुसे परन्तु परिजनों के जाग जाने पर लोग भाग गए ।जिसकी सूचना शकील खान पुत्र तसव्वर खान ने पुलिस को दी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।केस नंबर नौ
03 जुलाई रविवार को मल्लापुर में एक किराने की दुकान के पीछे कुछ लोगों ने सेंध लगाकर 55 सौ रुपए नगद व भारी मात्रा में खाद्य सामग्री उठा ले गए ।लोगों ने एक व्यक्ति को चोरी का सामान सहित पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया तथा कुछ लोग भाग गए। जिसकी शिकायत दुकान संचालक सुरेश कुमार पुत्र भगवती प्रसाद निवासी तुर्कपुरवा गौसिया ने पुलिस को दी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुआ।पुलिस के चोरी जैसे मामलों में कार्रवाई न करने पर लोग भयभीत हैं तथा आपस में तरह तरह से चर्चा करते हुए पुलिस के कार्यों पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। देखना यह है कि नए पुलिस अधीक्षक क्षेत्र में चोरियों पर कितना अंकुश लगा पाते हैं यह नहीं। यह बात अभी भविष्य के गर्त में छुपी हुई है। फिर भी लोगों को नए एसपी पर चोरियों पर अंकुश लगाने का भरोसा लग रहा है।
थानाध्यक्ष कौड़ियां मदन लाल गौतम ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।