पिता ने तहरीर देकर नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर अपहरण करने का लगाया आरोप
1 min read
बालिका के हत्या करने की जताई आशंका, कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र से जुड़ा है मामला
रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ गोण्डा

कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय थाना कोतवाली अन्तर्गत एक गांव के निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि थाना मनकापुर अन्तर्गत ग्राम ऐलनपुर निवासी एक व्यक्ति उसकी पन्द्रह वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर बीस हजार रूपये नकद व जेवरात अपने साथ लेकर चला गया है। पीड़ित पिता ने रुपये व जेवर लेकर उसकी पुत्री की हत्या करने की आशंका जाहिर की है। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है।बालिका के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के साथ बालिका को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है, शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर बालिका को बरामद कर लिया जायेगा।