महिला ने दबंगों के विरुद्ध छेड़खानी का लगाया आरोप
1 min readपीड़िता ने डीजीपी,एसपी सहित उच्चाधिकारियों से न्याय की लगाई गुहार
रिपोर्ट- ब्यूरो चीफ गोण्डा
कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय थाना के अन्तर्गत ग्राम कोड़री खेमपुर निवासिनी पीड़ित महिला ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक गोंडा सहित अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने व विपक्षी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित महिला ने अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह ग्राम कोड़री खेमपुर थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा की निवासिनी है। घटना दिनांक 26/05/2022 समय 3:00 शाम की है जब प्रार्थिनी गांव के बाहर बकरी चराने हेतु गई थी, तभी गांव के ही विपक्षी जीते पुत्र फजल निवासी ग्राम कोड़री खेमपुर थाना कटरा जनपद गोंडा ने अचानक प्रार्थिनी का गलत नियत से हाथ पकड़ लिया और प्रार्थिनी का स्तन दबाते हुए छेड़खानी करने लगे। जब प्रार्थिनी ने विरोध किया तो विपक्षी जीते पुत्र फजल ने लात मुक्का थप्पड़ से मारा और धमकी देने लगा कि यदि इसकी शिकायत कहीं करोगी तो जान से मार डालेंगे। प्रार्थिनी ने शोर किया और 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया तब तक गांव के अन्य तमाम लोग घटनास्थल पर आ गए और पुलिस भी आ गई तो प्रार्थिनी ने उक्त घटना के बारे में पुलिस व अन्य लोगों को बताया और घर जाकर अपने माता-पिता को बताया फिर प्रार्थनी अपने माता-पिता के साथ उसी दिन स्थानीय थाने पर गई और वहां पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर प्रार्थिनी को दूसरे दिन बुलाया गया। प्रार्थनी दूसरे दिन दिनांक 27/05/2022 को गई और पुनः प्रार्थना पत्र दिया लेकिन हल्का सिपाही द्वारा प्रार्थना पत्र को बदलकर प्रार्थिनी को वहां से डांटते हुए निकाल दिया। स्थानीय थाने की पुलिस प्रार्थिनी को बार-बार दौड़ाती रही लेकिन विपक्षी के ऊपर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे पीड़िता ने विवश होकर उच्चाधिकारियों से प्रथम सूचना रिपोर्ट कराने एवं विपक्षी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।