शातिर अपराधियों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई
1 min readरिपोर्ट- सुहेल खान
उतरौला/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपराध एवंं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0उतरौला के कुशल मार्गदर्शन में थाना कोतवाली उतरौला पुलिस द्वारा अभियुक्तगण ओम प्रकाश वर्मा पुत्र अलखराम वर्मा निवासी मलारी कप्तानी पुरवा थाना कोतवाली देहात गोंडा। राम प्रकाश वर्मा पुत्र अनंतराम वर्मा निवासी मलारी कप्तानी पुरवा थाना कोतवाली देहात गोंडा, के विरुद्ध धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कार्यवाही की गयी।इनका एक संगठित गिरोह है जिसका लीडर ओम प्रकाश वर्मा पुत्र अलखराम वर्मा है। उक्त अभियुक्तगणों द्वारा आर्थिक/भौतिक लाभ हेतु मादक पदार्थों की तश्करी एवम् बिक्री की जाती थी। तथा अर्जित संपत्ति से स्वयं के जायज व नाजायज खर्चे की पूर्ती करते थे।ध्यांतव्य है कि अभियुक्त गैंग लीडर व उसके सदस्य के विरुद्ध थाना कोतवाली उतरौला पर मु0अ0सं0 205/21 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 पंजीकृत है।