आगामी त्यौहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
1 min readउतरौला(बलरामपुर)।ईदुल अजहा(बकरीद)त्यौहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सभी संवेदनशील स्थलों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती के साथ ईदगाहों व नमाज वाले स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीओ उदयराज सिंह ने बताया कि कुर्बानी के लिए जो तय स्थल हैं उनके अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वध के बाद पशुओं के अवशेषों का सुरक्षित निस्तारण करने व एक स्थान से दूसरे स्थान तक मांस को ले जाते समय सुरक्षित तरीके अपनाने की सलाह दी जा चुकी है। बताया कि नगर क्षेत्र में अली हसन मस्जिद बरदही बाजार, अल जामेतुल गौसिया मस्जिद रफी नगर, अंजुमन मस्जिद, गोंडा मोड़ मस्जिद व बशीर मस्जिद व कसाई मंडी मे वध के लिए अनुमति दी गई है। इसी तरह छीतरपारा, घोड़चढ़ी व बनगंवा.के जल्लहवा में पशु वध की अनुमति दी गई है। त्योहार के दृष्टिगत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अराजकता फैलाने, माहौल खराब करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।