घर के अंदर घुसकर दुष्कर्म करने का प्रार्थना पत्र देकर लगाया न्याय की गुहार-पीड़िता
1 min readरिपोर्ट-ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। क्षेत्र के नगर पंचायत परसपुर के अन्तर्गत एक मोहल्ले की निवासिनी महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना दिया है। जिसमे कहा गया है कि दरवाजे के भूमि विवाद को लेकर बुधवार उसके पति व सास थाने पर गये जहां उन्हें तहसील भेज दिया गया। वह अपनी जेठानी व ननद के साथ घर पर थी। इसी का फायदा उठाकर शाम करीब साढ़े सात बजे पांच लोग उसके दरवाजे पर पहुंचे और जबरन नींव की खुदाई करने लगे। मना करने पर गाली देते हुये उसे मारने के लिये दौड़ा लिये। वह अपनी जान बचाकर घर मे भाग गई जिस पर पीछा करते हुये सभी लोग घर के अंदर घुसकर उसकी पिटाई कर दिये। यही नही छेड़छाड़ करते हुये दो लोगों ने दुष्कर्म करने की नियत से उसे जमीन पर पटक दिया और बेपर्द करने का प्रयास करने लगे। उसकी जेठानी व ननद बचाने दौड़ी तो अन्य लोग उसे पकड़ लिये। हल्ला गुहार करने पर उसके मुह में गमछा ठूँस दिये। गनीमत थी कि तब तक उसके पति व सास सहित मोहल्ले के कुछ लोग पहुंच गये। जिस पर पांचों लोग जान से मार डालने की धमकी देते हुये चले गये। तब तक वह चोटिल हो चुकी थी। वहीं आरोप है कि उसने घटना की तहरीर थाने पर दिया जिस पर पुलिस तहरीर बदलकर एनसीआर दर्ज करने का प्रयास करने लगी। महिला ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। मामले में क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है, लेकिन यदि ऐसा है तो समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।