ईद-उल-अज़हा त्यौहार पर लगने वाले मेले को संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
1 min read
रिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।ईद-उल-अज़हा (बकरीद) त्यौहार पर थाना ललिया में पीर हनीफ दरगाह में लगने वाले मेले को सकुशल,शांतिपुर्ण ढंग से संपन्न कराएं जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा दरगाह पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनाती, साफ सफाई की उचित व्यवस्था सहित आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।इस दौरान उप जिला अधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।