नेशनल स्पोर्ट्स सोसाइटी के दो खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ चयन
1 min readरिपोर्ट- रामपाल वर्मा
बलरामपुर।जिले के दो होनहार हॉकी खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन होने पर हॉकी के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई।नैशनल स्पोर्ट्स सोसायटी बलरामपुर के प्रह्लाद पांडे व कुशाग्र मिश्रा का चयन स्पोर्ट्स कॉलेज में होने पर स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में हॉकी खिलाड़ियों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि का श्रेय नेशनल स्पोर्ट सोसायटी के सचिव तौहीद अजदी व हॉकी कोच श्री कमाल अहमद को दिया।इस अवसर पर जिला उप जिलाधिकारी कमाल अहमद और सोसाइटी के फाउंडर तौहीद ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कुछ समय पहले ही नेशनल स्पोर्ट्स सोसाइटी के 2 खिलाड़ियों का चयन स्पोर्ट हॉस्टल में हुआ था और अब स्पोर्ट कॉलेज में 2 बच्चों के चयन होने पर सोसाइटी के खिलाड़ियों में हर्ष का माहोल हो गया है।सोसाइटी के सचिव तौहीद अजदी अपने चार खिलाड़ियों के कॉलेज और हॉस्टल में चयन होने से बहुत ही खुश हैं उन्होंने उनको और कड़ी मेहनत करने और भारत के लिए खेलने को प्रोत्साहित किया है और हर तरह से सुविधाओं को प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है।चयनित खिलाड़ियों ने अपने माता पिता के साथ-साथ सभी सीनियर खिलाड़ियों के सहयोग के लिए धन्यवाद व हॉकी कोच कमाल अहमद के प्रयासों का भी सराहना की और बताया कि उनके प्रयासों से ही आज वह सफल हुए हैं।नैशनल स्पोर्ट्स सोसाइटी ने एक अच्छा प्लेटफार्म दिया वह तोहीद सर की देख रेख से ही हमारी तैयारी हुई जिससे हमारा चयन स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ।