प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर, पिपरा दुर्गानगर में बने विद्यालय की स्थिति दयनीय
1 min readरिपोर्ट- अनिल कुमार गुप्ता
बलरामपुर।शिक्षा क्षेत्र गैसड़ी के प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर, पिपरा दुर्गानगर में बने विद्यालय की स्थिति बहुत दयनीय है। प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर औचक निरीक्षण में 10:35 बजे आए खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह के द्वारा विद्यालय निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर में 162 बच्चे पंजीकृत हैं तथा 95 छात्र छात्राएं उपस्थित थी। विद्यालय में शिक्षामित्र वीरनर सिंह यादव उपस्थित मिले, अन्य अवकाश पर थे। मध्यान भोजन 16 जून से नहीं बन रहा था। रसोईया उपस्थित नहीं थी जिन्हें घर से बुलाया गया।मिशन कायाकल्प के तहत कोई काम नहीं हुआ है। स्कूल की रंगाई पुताई नही हुई थी। स्कूल परिसर को शिक्षामित्र वीरनर सिंह यादव और नौनिहालों के द्वारा साफ किया गया था। विद्यालय में विद्युतीकरण है लेकिन केबल जुड़वाने के लिए बिजली कर्मचारी को पैसे ना देने पर बिजली काट दी गई थी। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने जेब से पैसे देकर जुड़वाया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनीता गौतम मातृत्व अवकाश पर थी। सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार 5 दिन के अवकाश पर थे। एमडीएम रजिस्टर चेक करने पर पता चला की एमडीएम का खाता प्रधान के खाते से नहीं जुड़ा है। 14 महीने से एमडीएम का पैसा एसएमसी अध्यक्ष संगम लाल और इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुनीता गौतम के द्वारा निकाला जा रहा था। मल्टीपल हैंडवॉश खराब है। विद्यालय में फर्नीचर नहीं है, बच्चे फटी हुई टाट पर बैठते हैं। कक्षा कक्ष के दीवाल से सीमेंट छूटकर नीचे गिरता है। विद्यालय में छात्र दूषित जल पीते हैं। 10:30 पर सभी बच्चे रोज की भांति घर भोजन करने जा रहे थे, सभी बच्चों को आधे रास्ते से वापस बुलाया गया। एसडीआई के निरीक्षण में मध्यान भोजन नहीं मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने जेब से पैसे देकर सब्जी और अन्य सामग्री मंगवाकर खाना बनवाया। और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय मिश्रा बब्लू को विद्यालय में एमडीएम सुचारू रूप से बनवाने के लिए निर्देशित किया। तथा कहा कि मध्यान भोजन में जितना पैसा खर्चा होगा वह मैं स्वयं दूंगा।तथा एमडीएम खाता तुरंत बंद करने का निर्देश दिए। विद्यालय की बदतर स्थिति को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम विद्यालय का निरीक्षण करने आते रहेंगे। दोबारा इतनी कमियां मिलने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।विद्यालय में जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार पांडे अभिभावक भानु शर्मा, नवरत्न मिश्रा आदि उपस्थित थे।