डीएम व एसपी ने महादेवा का किया भ्रमण
1 min readमेला आयोजन बहुत नजदीक, बैरिकेटिंग का काम अभी बाकी
आगामी सावन मास में आयोजित होने वाले महादेवा मेला के दृष्टिगत गोष्ठी कर दिये गये निर्देश
रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल
रामनगर,बाराबंकी। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोध्रेश्वर महादेवा में आगामी श्रावण मास में आयोजित होने वाले मेला के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने तहसील व ब्लाक अधिकारियों के साथ मन्दिर व मेला परिसर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया,अभरन तालाब की साफ सफाई, नेट जाल व प्रकाश की समुचित ब्यवस्था केलिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया,सुरक्षा ब्यवस्था की समुचित ब्यवस्था के लिए बैरिकेटिंग आदि कराये जाने को कहा, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल के भी व्यापक इंतजाम करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने जनसभागार कक्ष तहसील रामनगर में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ महादेवा मेला व्यवस्था के लिए गोष्ठी आहूत की गई। गोष्ठी में प्रशासन/पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को मेला परिसर में विभिन्न तैयारियों के साथ-साथ कावड़ यात्रा में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक कड़े दिशा-निर्देश भी दिये।इस अवसर पर एसडीएम रामनगर तान्या, तहसीलदार प्राची त्रिपाठी एडिशनल एसपी पुणेन्द्र सिंह खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी व प्रभारी खंड विकास अधिकारी सूरतगंज आलोक वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे थानाध्यक्ष रामनगर संतोष सिंह चौकी प्रभारी महादेवा अनिल पांडेय पुजारी आदित्यनाथ तिवारी, ग्राम प्रधान लोधौरा राजन तिवारी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज वर्मा, दिनेश बाजपेई सहित पंचायती राज, ग्राम विकास स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।