जैसा तुम सोचते हो वैसे ही बन जाओगे – सत्यम शुक्ला
1 min readरिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल
रामनगर, बाराबंकी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामनगर के कार्यकर्ताओं ने अभाविप के 74 वे स्थापन दिवस पर रामनगर के यूनियन इंटर कॉलेज में संगोष्ठी व वृक्षारोपण व रामनगर डिग्री कॉलेज में वृक्षारोपण किया।पूर्व प्रांतीय कार्यकर्ता सत्यम शुक्ला ने कहा की विद्यार्थी परिषद भारत का ही नहीं पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है लाखों कार्यकर्ता माँ भारती की सेवा में लगे है सत्यम शुक्ला ने बताया की स्वामी जी कहते तुम जैसे सोचते हो वैसे ही बन जाओगे इसलिए अपने लक्ष्य को निर्धारित करना बहुत आवश्यक है ।यूनियन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० कमलेश सिंह ने कहा विद्यार्थी जीवन में सभी को अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करनी चाहिए क्योंकि छात्र केवल अपना ही नहीं अपने परिवार , विद्यालय तथा अपने क्षेत्र समाज का नाम रोशन करता है । रामनगर पी० जी० कॉलेज के प्राचार्य कोंशैलेंद्र मिश्रा ने कहा की स्वामी के विचारों को हमें अपनाना चाहिए अपने जीवन मे उतारना चाहिए ताकि स्वामी जी के कहे विचारों से हमें स्वयं को एक दिशा तक पहुंचा सके।वहीं हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया की स्वामी जी के विचारों को जीवन में उतारना बहुत जरूरी है। जो स्वामी जी के बताए हुए विचारों पर चलेगा उसका जीवन सरल और सरस बनेगा।
कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष प्रो० अमरजीत सिंह, प्रो ० विश्ववेश मिश्रा ,तहसील सयोजक विकास सिंह , नगर सह मंत्री अमन मिश्रा , नगर छात्रा प्रमुख नेहा अवस्थी , नंदनी शर्मा सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।