आलोक चौधरी उर्फ कल्लू पंचतत्त्व में विलीन
1 min readरिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल
रायबरेली। जनपद के प्रमुख समाजसेवी रहे स्व. रामशंकर चौधरी के बड़े बेटे आलोक चौधरी का कल KGMC लखनऊ के लारी डिपार्टमेंट में दौरान उपचार निधन हो गया था, जिनका पार्थिव शरीर कल ही रात पैतृक गांव हरदोई रायबरेली लाया गया। इनके निधन की सूचना मिलते ही शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाने तथा उनकी पुण्यात्मा की शान्ति के लिए रायबरेली सहित लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, अंबेडकर नगर, कौशांबी, फतेहपुर के रिश्तेदार व मित्रगण का बड़ी तादात में समाचार लिखे जाने तक आने का सिलसिला जारी रहा।आज प्रातः 10 बजे पैतृक गांव हरदोई में पूरे रीति रिवाज के साथ उनके बेटे आशू चौधरी द्वारा मुखाग्नि देकर पार्थिव शरीर को अग्नि को समर्पित किया गया, जहां उपस्थितजनों ने नम आंखों से उन्हें अन्तिम बिदाई दी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कूर्म क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य व अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानसिंह पटेल, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, बछरावां विधायक श्यामसुंदर भारती, पूर्व सदस्य विधान परिषद राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के बड़े भाई गणेश सिंह, कांग्रेस के महासचिव सुशील पासी, शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख कुं. हनुमंत सिंह, ब्लॉक प्रमुख महराजगंज राजकुमारी,अपना दल S के जिलाध्यक्ष पवन पटेल, न्यू स्टैंडर्ड कालेज के प्रबन्धक शशिकांत शर्मा,पूर्व प्रधान बठुवा सेठ गंगा प्रसाद, पूर्व प्रधान देदौर दिनेश चौधरी, पूर्व सदस्य जिला पंचायत चंद्राज पटेल, सदस्य जिला पंचायत विनय वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह दउवा, नगर पंचायत अध्यक्ष रामजी, कांग्रेस जिलाधक्ष्य पंकज तिवारी, पूर्व अध्यक्ष रमेश शुक्ला, निर्मल शुक्ला, अजीत सिंह, पूर्व प्रमुख अमांवा भगौती सिंह, पूर्व अधक्ष्य प्रधान संघ बलबीर सिंह, प्रबंधक सरदार पटेल महाविद्यालय/वरिष्ठ नेता कांग्रेस अमर सिंह पटेल, प्रवीण सिंह वीडियो, युवा कुर्मी महासंघ के जिलाधक्ष राजकुमार वर्मा, ठेकेदार विनोद चौधरी, रामशरण चौधरी, प्रबनधक दीनदयाल पटेल इंटर कॉलेज उमाशंकर चौधरी, रामपाल चौधरी, खुशीराम चौधरी,दिनेश शुक्ला,अन्नू अवस्थी, आसू सिंह, रविराज सिंह, राम सागर गुप्ता, रामकिशन पटेल, शिवमोहन पटेल, बचुन्ना सिंह अरविंद सिंह, वरिष्ट समाजसेवी प्रभात साहू, प्रदेश सचिव अपना दल S मानसिंह पटेल, शहर कांग्रेस सचिव अंकुर पटेल, शिवलाल रावत जिला महासचिव अपना दल, दानी चौधरी, पूर्व बैंक अधिकारी लालचंद कनौजिया, सपा नेता आशीष पटेल, पूर्व सभासद लालमणि चौधरी, राजकुमार चौधरी, राजू चौधरी, सावित्री दीवान,अमित सिंह, संदीप सिंह, सर्वेश प्रताप सिंह, दिलीप तिवारी, विजय पटेल, कोमल शर्मा, सत्येंद्र पटेल, भोला चौधरी, अबरार अहमद, विनोद चौधरी सहित महराजगंज, बछरावां, शिवगढ़ ब्लॉक के पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान बी डी सी, डी डी सी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर तथागत से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।
आलोक चौधरी अपने पीछे 2 छोटे भाई दिलीप चौधरी दीपू ग्राम प्रधान व प्रदीप चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस का भरा पूरा परिवार छोड़ गए जो कृषि व व्यवसाय में हाथ बटाते रहे।
आलोक चौधरी के 2 बच्चों में 24 वर्षीय बड़ी बेटी अदिति चौधरी जो सिविल सर्विसेज की तैयारी व 22 वर्षीय छोटा बेटा आशू चौधरी जो नोएडा में लॉ आनर्स का अंतिम वर्ष का छात्र है, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन चौधरी जो पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बेनीप्रसाद वर्मा की भतीजी हैं के ऊपर परिवार की बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है।
अभी हाल ही में IAS में चयनित अंजली वर्मा ने बताया कि हम पापा के साया छिनने से उबर नहीं पाए थे कि नाना (रामशंकर चौधरी) का साया छिन गया और आज बड़े मामा भी साथ छोड़ चले गए, पूरे परिवार में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा।