बकरीद मद्देनज़र संवेदनशील क्षेत्रों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण किया गया
1 min read
रिपोर्ट- ब्यूरो चीफ महराजगंज
बकरीद के मद्देनजर डीएम सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ ने फोर्स को संक्रिय व सर्तक रहने की आदेश दिया है!
इस दौरान जिले विभिन्न क्षेत्रों सदर गबडूआ, परतावल, फरेदा तहसील अंर्तगत सोनपिपरी , सोनवल, सभी संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया गया! इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, ने जनपद के थानो में फोर्स को डियूटी के बारे में व्रीफ किया गया! साथ ही अधीक्षक महोदय ने क्षेत्र के सभी समाचार को सत् प्रतिशत कार्यालय प्रेषित करने की नसीहत दी! इस दौरान एडीएम डा पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम मो०जसीम, तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव, ईजी देवेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक आंनद कुमार गुप्ता, व जिले के सभी संबंधित आला अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे!
