नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के विश्राम दिवस पर व्यास पंडित हरिदास शास्त्री ने महिषासुर वध का किया उल्लेख
1 min readप्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-शास्त्री नगर मनकापुर के मां काली अस्थान के आंगन में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के विश्राम दिवस पर व्यास पंडित हरिदास शास्त्री ने महिषासुर वध का उल्लेख किया। उन्होंने कहा महिषासुर के आतंक से तंग आकर त्रिदेवों ने अपनी- अपनी शक्ति से आदिशक्ति को प्रकट करके महिषासुर का वध कराकर पृथ्वी वासियों को शांति प्रदान किया। पंडित जी ने कहा भारत देव भूमि है, यहां पुरुष देवता तथा नारियां देवी का रूप है, आज भी माता बहनों के नाम के पीछे देवी लगाया जाता है। जब-जब पृथ्वी के देवताओं पर विपत्ति आती है त्रिदेवों की शक्तियां उन्हें दुष्टों से बचाती है। गुरु महिमा का जिक्र करते हुए पंडित जी ने कहा समाज के हर क्षेत्र में गुरुओं का प्रथम स्थान है, जीवन को सार्थक बनाने के लिए गुरु की शरण में जाना चाहिए हर व्यक्ति को अपना गुरु बनाना चाहिए जिससे उसकी नइया भवसागर से पार उतर सके।जो लोग गुरु की शरण में नहीं जाते हैं, वह अंधकार में फंसे रह जाते हैं खचाखच भरे विशाल पंडाल में बैठे भक्तों ने पूरे मनोयोग से पंडित जी की कथा का रसास्वादन किया। पंडित जी ने कहा अगर आदमी को सुखी रहना है तो अपने बच्चों को संस्कारवान बनाना होगा बिना संस्कार के आदमी दुखी रहेगा। सोमवार को हवन, आरती, छांकी इत्यादि चढ़ाया गया। जय श्री राम सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शास्त्री नगर के सभासद वैभव सिंह, रमाशंकर गुप्ता, वासुदेव पटवा, मुकेश कुमार चौबे, श्रवण कुमार, अभिषेक गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।