मुख्यचिकित्साधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का किया सुभारम्भ
1 min readरिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में बढती आबादी के कारण होने वाले दुष्प्रभावों और इससे जुड़े सभी मुद्दों की ओर लोगोंं का ध्यान आकर्षित कर उन्हें जागरूक करना है।विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के बारे में बात की जाती है। जिसमें गरीबी, जच्चे-बच्चे का स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, परिवार नियोजन, मानव अधिकार, गर्भनिरोधक दवाओं के प्रयोग से लेकर सुरक्षित यौन संबंधों जैसे समस्याओं पर चर्चा की जाती है। जनपद बलरामपुर में भी आज सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आज विभिन्न प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए।जनपद स्तरीय कर्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी सिंह, डॉ अनिल कुमार चौधरी, डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ राम गुलाम वर्मा , सगुन त्रिपाठी, आकाश सिंह वीरेंद्र, दलीप आदि उपस्थित रहे।