सरयू घाघरा नदी ने दिखाया विकराल रूप कटान जोरों पर ग्रामीणों में दहशत
1 min readरिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल
रामनगर, बाराबंकी। तहसील रामनगर क्षेत्र में घाघरा सरयू नदी ने कटान जारी कर दी। सरजू नदी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है।आपको अवगत करा दें सूरतगंज के हेतमापुर रामनगर तहसील के कोरिनपुरवा में कटान घाघरा नदी कर रही है। वही सरयू नदी एल्गिन ब्रिज संजय सेतु पुल के पास वाले गांव ग्राम कोरिनपुरवा मजरे तपेसीपह में सरयू नदी तेज रफ्तार से कटान कर रही है, सरकार ने ड्रेजिंग कार्य भी कराया था। लेकिन उससे कुछ फायदा देखने को नहीं मिला। घाघरा के आगे ड्रेजिंग कार्य बेकार साबित हुआ है।जहां पर ड्रेजिंग कार्य हो रहा था उसी के पास एक बरगद का पेड़ था, वो कटान से कटकर घाघरा नदी में धराशाई हो गया, घाघरा नदी का जलस्तर तेजगति से बढ़ रहा है, आस पास के ग्रामीण कटान से परेशान हो रहे हैं,कि कहीं उनके घर भी घाघरा नदी से कट न जाए। वही रामनगर की तहसील ब्लॉक सूरतगंज के अंतर्गत ग्राम सभा सरसंडा कचना पुर, बबुरी, हेतमापुर, केदारीपु, में घाघरा नदी ने कटान कर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, ग्रामीणों में दहशत का विषय बना हुआ है।