कृषकों के साथ कृषक वैज्ञानिक संवाद का कार्यक्रम हुआ संपन्न
1 min readरिपोर्ट-ब्यूरो चीफ
जौनपुर।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित जौनपुर-2 पर प्रगतिशील कृषको ने भ्रमण किया जिनके साथ कृषक वैज्ञानिक संवाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसके दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने किसानों का स्वागत करते हुये प्राकृतिक खेती ,जैविक खेती , एकीकृत कृषि प्रणाली एवं उर्वरक प्रबंधन पर विशेष रूप से चर्चा किया जिससे किसानों की आय की आय वृद्धि हो सके।वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संदीप कुमार ने मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन एवं फसलों में लगने वाले कीट बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार ने वर्मी कंपोस्ट कंपोस्ट एवं मृदा जांच के बारे में जानकारी दी। कृषि वानिकी वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार ने पॉलीहाउस में सब्जियों की खेती एवं उसके विपणन पर जानकारी दी । पशुपालन वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार सिंह ने मछली पालन, डेयरी उद्योग, बकरी पालन तथा कम लागत में मछली चारा एवं पशु चारा बनाने की विधियां की विस्तृत जानकारी दी। केंद्र के प्रक्षेत्र प्रबंधक विजय कुमार सिंह ने ढैचा की उन्नत खेती एवं हरी खाद की विशेषता के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक विजेंद्र कुमार सिंह, राज बहादुर चौहान, अनिल, सुरेंद्र नाथ सिंह त्यागी , प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।