बजाज चीनी मिल उतरौला द्वारा गन्ना फसल सुरक्षा एवं अधिक उत्पादन हेतु किसानों को किया जा रहा जागरूक
1 min readरिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा
उतरौला (बलरामपुर)।बजाज चीनी मिल उतरौला द्वारा लगातार किसानों को गन्ना फसल के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। चीनी मिल गन्ना विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीयों द्वारा कृषक चौपाल, एवं घर-घर संपर्क कर कृषको को इस समय गन्ने की फसल में कीट व रोगों से गन्ना फसल में होने वाले नुकसान से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। जिससे किसान भाइयों को फसल का लाभ मिले एवं अच्छी उपज प्राप्त हो सके। वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा ने किसानों को आगामी शरदकालीन गन्ना बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करने के लिए एवं इसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दिये तथा सहायक महाप्रबंधक गन्ना संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि चीनी मिल द्वारा किसानों को गन्ना विकास के लिए मिल के तरफ से खाद, बीज, दवा, सल्फोजिंक, फर्टेरा स्प्रे मशीन इत्यादि दिया जा रहा है। तथा सभी गन्ना किसानों से अच्छी एवं अधिक उत्पादन कर चीनी मिल का सहयोग करने की बात कही।