विक्रेताओं के उचित दर विक्रेताओं की बैठक बुलाई गई
1 min readरिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल
रामनगर, बाराबंकी। तहसील रामनगर जन सभागार में विकासखंड रामनगर व सूरतगंज के विक्रेताओं के उचित दर विक्रेताओं की बैठक बुलाई गई । जिसमें उचित दर विक्रेताओं की आय में वृद्धि करने के लिए सरकार द्वारा सी० एच० सी० जन सेवा केंद्र के रूप में उचित दर विक्रेताओं को सक्षम बनाने के लिए विभिन्न जानकारी गयी जिसमें विक्रेता अपनी राशन की दुकान से विजली का बिल, , ट्रेन का टिकट, , पैसा जमा निकालने सहित तमाम कार्य कर सकते है जिससे उनकी आमदनी बढ़ सके। यह जानकारी जिला प्रबंधक सी ०एच oसी गवर्नमेंट सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के रवि वर्मा द्वारा उचित दर विक्रेताओं को सीएचसी संचालन के लिए जानकारी प्रदान की गई । इस मौके पर उचित दर विक्रेता गजेंद्र सिंह ,गणेश तिवारी , धर्मेंद्रपाल सिंह फूलचंद ,मोहम्मद तौफीक राजेश अवस्थी, आरती शर्मा, अशोक कुमार, मो नसीर, प्रमोद कुमार,आलोक कुमार राजेश यादव आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।