जनपद में 16 से 22 जुलाई के मध्य मनाया जायेगा भूजल सप्ताह
1 min readरिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। भूगर्भ जल के उपयोेग में लगातार वृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर तथा उस पर आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुये जनसामान्य में इसके संरक्षण प्रबन्धन विवकेयुक्त उपयोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता की दृष्टि से शासन द्वारा 16 से 22 जुलाई, 2022 के मध्य भूजल सप्ताह के रूप में मनाये जाने हेतु आदेश दिये गये है। इस वर्ष इसका मुख्य विचार विन्दु ’’जन जन तक जल पहुॅचाना है, जल संरक्षण अपनाना है’’ रखा गया है।शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद बलरामपुर में जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर भूजल सप्ताह का आयोजन किये जाए, विशेष रूप से शिक्षा विभाग अपने अधीनस्थ शैक्षिक संस्थाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करेंगे तथा इस आयोजन का अनुश्रवण करेंगें। शहरी क्षेत्रों में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग अपने अधीनस्थ प्राधिकरणों, उ0प्र0 आवास विकास परिषद आदि के माध्यम से इस आयोजन की अवधि में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरुकता हेतु पोस्टर्स, बैनर्स, होर्डिंग आदि का प्रर्दशन करायेंगें। जनपद के जल संचयन के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभागों यथा कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज, वन विभाग, उद्यान विभाग, लघु सिंचाई विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग द्वारा अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये आगामी दिनांक 16 से 22 जुलाई, 2022 के मध्य भूजल सप्ताह का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगें तथा इसके आयोजन के प्रतिदिन की सूचना सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, बलरामपुर को भी उपलब्ध करायेंगें।