ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन एवं बेसलाइन सर्वे का कार्य किया गया
1 min readरिपोर्ट-प्रमोद कुमार चौहान
कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर /गोंडा।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा आज दिनांक 13 जुलाई 2022 को विकासखंड मनकापुर के ग्राम बरदही में ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन एवं बेसलाइन सर्वेक्षण का कार्य किया गया । इस सर्वेक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक सस्य विज्ञान, डॉ शशांक सिंह मत्स्य वैज्ञानिक, डॉ मनीष कुमार मौर्य फसल सुरक्षा वैज्ञानिक,डॉक्टर अजय बाबू मृदा वैज्ञानिक ने कृषकों से वांछित जानकारी प्राप्त की । वैज्ञानिक दल द्वारा खरीफ रबी एवं जायद में बोई जाने वाली फसलों, उनकी प्रजातियां, क्षेत्रफल, फसलों में लगने वाले कीट एवं बीमारियों के लक्षण, पशुपालन के अंतर्गत गाय भैंस बकरी आदि की प्रजातियां एवं उनकी संख्या, गांव में उपलब्ध कृषि संबंधी संसाधनों जैसे सिंचाई के स्रोत, कृषि उत्पादों के विपणन हेतु मंडी की स्थिति आदि की जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर श्री तिलक राम यादव, राधेश्याम, शिव कुमार सिंह रामकुमार आदि कृषकों ने प्रतिभाग कर संबंधित जानकारी प्रदान की ।