गुरु पूर्णिमा पर्व के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा साधू संतो का किया गया सम्मान
1 min readरिपोर्ट-कृष्ण गोपाल सोनी
जैदपुर, बाराबंकी । आषाढ़ मास के अंतिम दिन बुधवार को गुरु पूर्णिमा पर्व के तहत भाजपा नेता संजय अवस्थी मंडल अध्यक्ष जैदपुर व भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रत्याशी अम्बरीष रावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जैदपुर क्षेत्र के श्री रामजानकी बाला जी महाराज संगत मंदिर में पहुचकर मंदिर के पुजारी ह्रदयराम को पुष्पमाला अंगवस्त्र एवं मिष्ठान अर्पण कर सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इसके अतिरिक्त कार्यकर्ताओ द्वारा श्री रामजानकी व श्री बाला जी महाराज की पूजा आरती भी गई तथा प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके पर मंदिर में मौजूद प्रमुख लोगो में दिवेश जैसवाल , राम विलास वर्मा , दशरथ लाल चौहान , मुरारी सोनी , सुनील शर्मा , हरिमोहन शुक्ला , मनोज रावत , लालजी गुप्ता , संजय सोनी एवं कैलाश सोनी सहित अन्य लोग भी मंदिर प्रांगण में उपस्थित रहे ।