कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को बचाने के चक्कर में साइकिल सवार को जोरदार मारी टक्कर इलाज के दौरान हुई मौत
1 min readरिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। कोतवाली रामनगर अंतर्गत ग्राम दलसराय के निकट पेट्रोल पम्प स्थित लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को बचाने के चक्कर में साइकिल सवार को जोर दार टक्कर मार दिया और पंचायत भवन दीवाल में जा घुसी। प्रत्यादर्शी के अनुसार बहराइच की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी यूपी 40 ए० ए० 5262 बाराबंकी की तरफ जा रही थी तभी दलसराय गाँव के पास स्थित पेट्रोल पम्प के निकट एक अज्ञात मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे ददौरा निवासी साइकिल सवार आलोक को जोर दार टक्कर मार दिया पंचायत भवन कि दीवाल मे जा घुसी। आलोक पेट्रोल टंकी पर डीजल लेने जा रहे जिसमे साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। वही डिजायर मे सवार जिला बहराइच बाबागंज रुपईडीहा निवासी 24 वर्षीय विजय जायसवाल पुत्र वीरेंद्र जयसवाल भी घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए जहां पर डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बुरी तरह घायल ददौरा निवासी 22 वर्ष आलोक पुत्र जगन्नाथ यादव को इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार इलाज के दौरान आलोक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर घर पर मातम छ गया। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।