तालाब सौंदर्यीकरण में मजदूरों की जगह मशीन से कराया जा रहा कार्य
1 min readउच्चाधिकारियों से हुई शिकायत,जांच कराकर कार्यवाही की मांग
रिपोर्ट- ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम मोहम्मदपुर गड़वार मे मनरेगा के मजदूरों द्वारा हरिप्रसाद सिंह तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्य को कराया जाना था, जिससे मनरेगा मजदूरों को काम मिल सके। लेकिन उक्त काम को ग्राम प्रधान के द्वारा मशीनरी सिस्टम का उपयोग करके तालाब सौंदर्यीकरण का काम कराया गया एवं फर्जी मस्टर रोल लगा के पैसा निकाल लिया गया। उपरोक्त मामले में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए आयुष प्रताप सिंह द्वारा खंड विकास अधिकारी, मनरेगा लोकपाल व उपायुक्त श्रम एवं रोजगार गोंडा से मिलकर शिकायत करते हुए जांच करवाने की मांग की गई है। कहा गया है कि तालाब सौंदर्यीकरण का काम ट्रैक्टर–ढुल्लू से किया गया है जिसका वीडियो भी अधिकारियों को दिखाया गया है, लेकिन उसके बाद भी प्रशासन द्वारा मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिससे संपूर्ण मामले में स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध होने के साथ ही संलिप्तता प्रतीत हो रही है ।