भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली का स्थापना दिवस मनाया गया
1 min readरिपोर्ट-प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली का 94 वां स्थापना दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर केंद्र पर पधारे दोगुनी आय प्राप्त कर चुके डीएफआई फार्मर एवं अन्य कृषकों ने माननीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ त्रिलोचन महापात्रा, डॉक्टर ए के सिंह उप महानिदेशक कृषि प्रसार के संबोधन को सुना । तोमर कृषि मंत्री भारत सरकार ने दोगुनी आय प्राप्त किए कृषकों की सफलता को अन्य कृषकों तक पहुंचाने की सलाह दी । उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 94 वें स्थापना दिवस पर परिषद की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि परिषद द्वारा अब तक 5800 से अधिक प्रजातियां विकसित की जा चुकी है। वर्ष 2014 से अब तक लगभग 2,000 से अधिक प्रजातियां विकसित की गई है । भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली एवं देश भर में फैले कृषि शोध संस्थानों के द्वारा अब तक विभिन्न फसलों की बायोफोर्टीफाइड, मौसम अनुकूल एवं वर्षाधीन क्षेत्रों की फसलें एवं प्रजातियां विकसित की गई हैं जो किसानों के लिए वरदान हैं । नई कृषि शिक्षा नीति तैयार की गई है जो वर्तमान समय के अनुकूल एवं रोजगारपरक है । इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार पांडेय, डॉक्टर पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी,डा. रामलखन सिंह वरिष्ठ शस्य वैज्ञानिक, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डॉ शशांक सिंह मत्स्य वैज्ञानिक, डॉ मनीष कुमार मौर्या फसल सुरक्षा वैज्ञानिक, डॉ अजय बाबू सिंह मृदा वैज्ञानिक एवं डॉ दिनेश कुमार पांडेय ने उपस्थित रहकर कृषकों को नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी । केंद्र के इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, रोहित कुमार स्टेनोग्राफर एवं विक्रम सिंह यादव ने स्थापना दिवस के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस अवसर पर दोगुनी आय प्राप्त वाले करने वाले कृषकों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों महादेव प्रसाद यादव, जुगल किशोर वर्मा, राजू यादव, समीर कुमार वर्मा, साधना पाठक, निर्मला देवी आदि ने उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाया ।