विधायक व मुख्यचिकित्साधिकारी ने फीता काटकर किया सुभारम्भ
1 min readरिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।आज से जनपद बलरामपुर के सभी प्राथमिक ,सामुदायिक व जिला स्तरीय चिकित्सालयों में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को करोना की वैक्सीन प्रिकॉशन डोज निःशुल्क लगनी शुरू हो गई है। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में फीता काटकर किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों को कोविड टीकाकरण की प्रिकॉशन डोज निःशुल्क लगायी जाएगी।कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त होने के 6 माह अथवा 26 सप्ताह पूर्ण होने के पश्चात ही प्रिकॉशन डोज लगायी जाएगी।कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज हेतु पहली व दूसरी डोज में प्रदान की गई वैक्सीन का ही उपयोग किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी बलरामपुर डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत इस कोविड वैक्सीनेशन को “मिशन मोड” पर लागू किया जा रहा है। इस वैक्सीनेशन ड्राइव का उद्देश्य एलिजिबल नागरिकों में एहतियाती खुराक की दर बढ़ाना है।यह कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव 30 सितंबर 2022 तक चलेगा।इस अभियान का शुभारंभ सभी ब्लाक स्तरीय चिकित्सालयों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया है।इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल जी द्वारा किया गया।माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल ने जनपदवासियों से अपील किया है कि यदि आप 18 वर्ष से ऊपर हैं और प्रिकॉशन डोज के पात्र है तो आज ही कोविन पोर्टल पर अपना स्लाट बुक कराएं और अपना टीकाकरण करवाएं , अपना अपने परिवार व समाज को कोविड महामारी से सुरक्षित रखने में योगदान दें।