महादैवा चौकी परश्रावणी मेला की मिटीग हुई संपन्न
1 min read
रिपोर्ट- उमेश तिवारी
रामनगर, बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र महादेवा लोधेश्वर क्षेत्र में महादेवा चौकी पर मेला सुचार रुप से संपन्न कराने हेतु सभी लोगों को बुला कर श्रावणी मेला के संबन्ध में दुकान दारो को समझाया गया।जिसमे महादेवा चौकी पर मौजूद तहसील रामनगर के नायब तहसीलदार, कोतवाली रामनगर के संतोष सिंह, महादेवा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडे, क्षेत्रीय जनता व प्रधान के समक्ष कोतवाल संतोष सिंह ने कहा कि मेले में डोन कैमरे से मेले निगरानी होगीसभी दुकानदार अपने दुकान पर रेट लिस्ट जारी कर दिया गया है।किसी शिव भक्त से झगड़ा नहीकरेगे,। अगर किसी प्रकार की कोई दीकत आती है तत्काल आप सूचना उच्च अधिकारियों को उपलब्ध करायेगा कानून अपने हाथ में नहीं लेगा और पूरे मेले में सासन,पसासन मौजूद रहे गा और क्षेत्र व दुकानदारों का सहयोग रहेगा।
