अब निजी अस्पतालों से भी कही अधिक लूट मची है सरकारी अस्पतालो में
1 min readरिपोर्ट- कृष्ण गोपाल सोनी
ज़ैदपुर / बाराबंकी | प्रदेश सरकार राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के बेहतर इलाज एवं सभी आवश्यक इमरजेंसी सुविधाओं के लिए चाहे जितना ही सरकारी धन का आवंटन उपलब्ध करा दे मरीजो के अस्पताल पहुचते ही चाहे वह गरीब हो अमीर उसे इलाज के नाम पर लूटने का ही प्रयास किया जाता दिखाई देता है क्योंकि अब निजी अस्पतालों में इलाज कराने से भी महंगा है, सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना, जहां एक तरफ योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने का दम भर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सीएचसी ज़ैदपुर में तैनात डॉक्टर्स , स्टॉफ,व नर्स, राज्य शासन के इन दावों को मिट्टी में मिला रहे हैं | स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण सीएचसी जैदपुर में प्रसव के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है । सीएचसी पर तैनात लेडी नर्सों के शोषण से आने वाली महिला मरीज व तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला मरीजों से प्रसव कराये जाने के लिए एक हजार से लेकर पांच हजार तक सीएचसी पर तैनात स्टाफ व नर्सों के द्वारा वसूली की जाती है । सीएचसी, पर हो रही भ्रष्टाचार की कहानी एक महिला की जुबानी खुद बयान कर रही है ।अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले को कितनी गम्भीरता से लेता है! और क्या कार्यवाही जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में की जाती है।