कस्बे में फ़ैल रही गंदगी से जनता हो रही परेशान
1 min readरिपोर्ट- कृष्ण गोपाल सोनी
जैदपुर / बाराबंकी । जनपद बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र में जगह जगह पर गंदगी का अंबार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है तथा इलाके के समस्त नाले व नालियां भी कीचड़ युक्त गंदगी से एकदम पट चुके है यहाँ चूंकि यहाँ कूड़ेदान की सही व्यवस्था न होने से मुख्य मार्गो व गलियों में कूड़े के ढेर लगते हैं। वहीं सफाई कर्मचारी भी कचरा उठा कर दूर फेंकने की बजाय गलियों में ही उसे आग के हवाले कर देते हैं। इसके चलते कस्बे में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। नगर पंचायत कस्बे के कचरे से निपटने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना पाया है। कस्बे की जनसंख्या के हिसाब से कूड़ेदान न होने की वजह से लोगो को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि नगर पंचायत जैदपुर के पास पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी व सफाई से सम्बंधित समस्त वाहन व उपकरण उपलब्ध है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैदपुर क्षेत्र के कई वार्डो में तो सप्ताह में तीन या चार दिन ही कूड़ा उठाया जाता है जिससे दुर्गंध उठने के साथ ही वायु प्रदूषण भी हो रहा है। जो कस्बे के पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है। जबकि अधिकांश जगह पर कूड़ेदान है ही नहीं । जिसके कारण क़स्बा वासी सुबह होते ही कचरा सड़क पर डाल देते हैं तो वही सफाई कर्मियों द्वारा कचरे को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक उठाया जाता है तब तक गंदगी भरे माहौल से ही नागरिकों को निकलना पड़ता है।