राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया
1 min readरिपोर्ट-सुहेल खान
बलरामपुर।20 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज दिनाँक 16 जुलाई 2022 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।बैठक में शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के ब्लाक व जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिला स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार द्वारा किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस दिनाँक 20 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाएगा एवम छुटे हुए बच्चों को आच्छादित करने के लिये दिनाँक 25 से 27 के मध्य मापअप चरण आयोजित किया जाएगा।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 से 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश में कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है।इस बार भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाना है, इसमें कृमि मुक्ति हेतु एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जाएगी।आंगनवाड़ी केंद्रों पर 01 से 05 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों को , 06 से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले सभी बालक व बालिकायें एवम ईंट भठ्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिक व घुमंतू लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केन्द्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के माध्यम से दवा खिलायी जाएगी। 06 से 19 वर्ष तक के सभी छात्र छात्राओं को सरकारी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों ,मदरसों में शिक्षकों के माध्यम से दवा खिलायी जाएगी। जनपद बलरामपुर 1088892 बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आच्छादित किया जायेगा।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव कुमार शाक्य ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों किशोर किशोरियों में कुपोषण एवम खून की कमी होती है , जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नही होता है।