Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जनपद में ग्राम पचांयतों के प्रधानों, सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर कराया जायेगा निर्वाचन-जिला निर्वाचन अधिकारी

1 min read

रिपोर्ट- सुहेल खान

बलरामपुर। राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0, लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती श्रुति ने बताया कि जनपद बलरामपुर की समस्त ग्राम पचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों व क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन करायें जायेंगे। जिसमें नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अन्तिम तिथि 20 जुलाई पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बज तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जुलाई, नाम वापसी 22 जुलाई 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक, प्रतीक आवंटन 22 जुलाई अपराह्न 03ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक, मतदान दिनांक 04 अगस्त को प्रातः 07ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक एवं मतगणना 05 अगस्त, 2022 को प्रातः 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न कराया जायेगा। जिममें ग्राम पचांयतों के 04 प्रधानों तथा 43 उनके सदस्यों व 04 क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन कराया जायेगा।ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों व क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुये विकास खण्डवार नियुक्त निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत की जायेगी। निर्वाचन अधिकारी की सूचना निर्गत किए जाने के दिनांक 16 जुलाई, 2022 से नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारंभ किया जायेगा।उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय व क्षेत्र पंचायत सदस्य का क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। सभी मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय व क्षेत्र पंचायत सदस्य का क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। इस दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगें और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। कोविड-19 व अन्य किसी महामारी के सम्बन्ध में राज्य आपदा प्रबन्ध, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध, राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुये सम्पन्न कराये जायेंगें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.