Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

श्रावणी मेला पर्यटन स्थल लोधेश्वर पर शिव भक्तों की लगने लगी भीड़

1 min read

रिपोर्ट- उमेश तिवारी

  रामनगर, बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र महादेवा लोधेश्वर में श्रावणी मेला चालू हो गया है। जिसमें कई जिलों से शिव भक्त बाबा लोधेश्वर के दरबार में आने लगे। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण या है। की जल निगम द्वारा जब से स्वच्छ पानी पीने के टंकी बनाई गई है। तब से जनता द्वारा बताया जा रहा है। की स्वच्छ जल पानी की टंकी में कभी भी ब्लीचिंग नहीं डाली गई और ना ही कभी टंकी को साफ किया गया। अब तो श्रावणी मेला आरंभ हो चुका है। लेकिन जल निगम के अधिकारी ने जिला अधिकारी के आदेशों का भी नहीं किया पालन। जबकि बाराबंकी जनपद में श्रावणी मेले का प्रथम मीटिंग हुई थी। तब जिलाधिकारी द्वारा आदेश पारित किया गया था। की मेले के अंदर गंदगी के पास चूने का छिड़काव। व ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए। लाखों श्रद्धालु भूत भावन लोधेश्वर के दरबार में आने का अंदेशा है। जबकि उप जिलाधिकारी तान्या सिंह बराबर मेले का भ्रमण करके कई बार उनके द्वारा कहा गया। की मैं मेले की अव्यवस्था देखकर कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी। फिर भी ना तो विद्युत विभाग द्वारा। तार कैसा गया। और ना तो ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश द्वारा डुप्लीकेट लाइटों को नहीं बदलवाया गया जबकि यह बदलाव होना चाहिए था। लेकिन कहावत है। की ढोल के अंदर पोल यह रवैया है इस मेले की। जबकि मेले से 15 दिन पहले जिले पर मीटिंग हो गई थी और मठ रिसीवर हर प्रसाद द्विवेदी द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कहा था की सावन मेले मैं सुचारु रुप से मेले की व्यवस्था कराई जाए।

श्रावणी मेला पर्यटन स्थल लोधेश्वर पर शिव भक्तों की लगने लगी भीड़

( बलरामपुर केसरी ) उमेश तिवारी

  रामनगर, बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र महादेवा लोधेश्वर में श्रावणी मेला चालू हो गया है। जिसमें कई जिलों से शिव भक्त बाबा लोधेश्वर के दरबार में आने लगे। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण या है। की जल निगम द्वारा जब से स्वच्छ पानी पीने के टंकी बनाई गई है। तब से जनता द्वारा बताया जा रहा है। की स्वच्छ जल पानी की टंकी में कभी भी ब्लीचिंग नहीं डाली गई और ना ही कभी टंकी को साफ किया गया। अब तो श्रावणी मेला आरंभ हो चुका है। लेकिन जल निगम के अधिकारी ने जिला अधिकारी के आदेशों का भी नहीं किया पालन। जबकि बाराबंकी जनपद में श्रावणी मेले का प्रथम मीटिंग हुई थी। तब जिलाधिकारी द्वारा आदेश पारित किया गया था। की मेले के अंदर गंदगी के पास चूने का छिड़काव। व ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए। लाखों श्रद्धालु भूत भावन लोधेश्वर के दरबार में आने का अंदेशा है। जबकि उप जिलाधिकारी तान्या सिंह बराबर मेले का भ्रमण करके कई बार उनके द्वारा कहा गया। की मैं मेले की अव्यवस्था देखकर कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी। फिर भी ना तो विद्युत विभाग द्वारा। तार कैसा गया। और ना तो ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश द्वारा डुप्लीकेट लाइटों को नहीं बदलवाया गया जबकि यह बदलाव होना चाहिए था। लेकिन कहावत है। की ढोल के अंदर पोल यह रवैया है इस मेले की। जबकि मेले से 15 दिन पहले जिले पर मीटिंग हो गई थी और मठ रिसीवर हर प्रसाद द्विवेदी द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कहा था की सावन मेले मैं सुचारु रुप से मेले की व्यवस्था कराई जाए।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.