शादी का झांसा देते हुए नाम बदलकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का एक व्यक्ति पर आरोप
1 min readरिपोर्ट- ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत एक गांव की निवासिनी महिला ने एक व्यक्ति के विरूद्ध शादी का झांसा देते हुए नाम बदलकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दिया है।महिला ने दी गयी तहरीर में कहा है कि उसके पति ने करीब आठ वर्ष पूर्व उसे छोड़कर दूसरी शादी कर लिया। धन के अभाव में वह कोई कार्यवाही भी नही कर सकी। वह अपने तीन बच्चों के साथ अपने मायके में रहकर लोगों के यहां झाड़ू, पोंछा, बर्तन आदि का काम करके जीवन यापन कर रही है। करीब एक वर्ष पूर्व उसे एक युवक मिला वह अपना नाम हिंदू धर्म का बताकर अपनापन जताने लगा और उसका मोबाइल नम्बर लेकर बातचीत करने लगा। उसका अपनापन देखकर महिला ने उससे सारी कहानी बता दी। जिसका फायदा उठाकर महिला को गुमराह करते हुये उसने शादी का प्रस्ताव रख दिया। साथ ही तीनों बच्चों के परवरिश की भी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हो गया। महिला उसके झांसे में आ गई जिस पर दो बार वह उसे बाराबंकी के एक होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बना डाला। उसी दौरान महिला के हाथ युवक का आधार कार्ड लग गया। जिसमें उसका नाम दूसरे धर्म का लिखा हुआ था। जब उसने उसका आधार कार्ड देखा तो उसके होश उड़ गए। उसके बाद से उस युवक ने बात करना बंद कर दिया और उसके आने जाने पर निगरानी करने लगा। लगातार वह धमकी भी देने लगा कि यदि किसी से कहोगी तो बच्चों के साथ तुम्हें जान से मार डालूंगा। जिसके डर से वह शिकायत नहीं कर पाई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है, लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।