Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

18 चोरी के मोबाइल के साथ 4 शातिर मोबाइल चोर अवैध शस्त्र व धारदार हथियार के साथ दरगाह शरीफ पुलिस ने भेजा जेल

1 min read

रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल

बहराइच। थाना दरगाह शरीफ इलाके के सलारगंज क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान 4 संदिग्ध व्यक्तियों के पर स्थानीय पुलिस टीम की नज़र पड़ी तो पुलिस को चकमा देकर भागने लगे चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने चारों संदिग्ध व्यक्तियों को दौड़ा के धर दबोचा गया प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान उनके पास से 18 चोरी के मोबाइल फोन व 1 धारदार हथियार एक देसी तमंचा 12 बोर समेत जिंदा कारतूस बरामद हुआ।दरगाह शरीफ पुलिस ने थाने में ले जाकर जब गहनता से पूछताछ की तो सभी ने अपना इकबालिया बयान दिया कि हम लोग रोड पर चल रहे राहगीर, घर में रखें मोबाइल, तथा बाहर बात करते हुए लोगों से मोबाइल फोन को छीनकर उसकी ईएमआई बदलवा कर अपने शौक पूरे करते थे। फिलहाल चारों संदिग्ध चोरों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 223/22, 224/22, 225/22 धारा 41/411/413/414/,धारा 3/25 ए एक्ट, धारा 4/25 ए एक्ट भारतीय दंड के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायालय सक्षम में पेश कर जेल रवाना कर दिया है मोबाइल चोर की पहचान चांद पुत्र गुड्डू, अमित कुमार उर्फ सोनू, सुफियान पुत्र हनीफ, अलज्जैद पुत्र सरोवर निवासी गुलाबी कॉलोनी के रूप में हुई है गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल दरोगा नितिन उपाध्याय सिपाही राम ललित सिपाही जितेंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.