दबंगों द्वारा किया जा रहा है कब्जा
1 min readथाना सतरिख कोतवाल संतोष कुमार मौन
रिपोर्ट-उमेश तिवारी
बाराबंकी। जनपद कस्बा सतरिख मोहल्ला गढ़ी के रहने वाले डॉक्टर दयाशंकर पुत्र नत्था। की पुश्तैनी जमीन 50 वर्षों से सतरिख थाना से लगभग 500 मीटर दूर पर कीमती जमीन को चकबंदी अधिकारी से साठगांठ करके सतरिख कस्बा निवासी जो टाउन एरिया के अंतर्गत आती है उसी बाग में मोहम्मद इमरान नामक व्यक्ति के द्वारा सांठगांठ करके जबरन कब्जा करवा रहे हैं। खातेदार राजेश पुत्र जगत नारायण सतरिख निवासी दूसरे खातेदार डॉक्टर दयाशंकर पुत्र नत्था सतरिख निवासी दोनों खातेदार मिलकर के एक प्रार्थना पत्र उप जिला अधिकारी तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी को तारीख 14, 7, सन 2000 22 को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उप जिलाधिकारी द्वारा कोतवाल सत्ररिख संतोष कुमार कोतवाल को आदेश पारित किया था की बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए बगैर कोई परिवर्तन ना हो। लेकिन उप जिला अधिकारी के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए। कोतवाल संतोष कुमार ने पुलिस हलका इंचार्ज पंकज मिश्रा वह वह हल्का लेखपाल कस्बा सतरिख क्षेत्र पंकज मिश्रा वह अधिवक्ता यह सभी लोग मिलकर गाटा संख्या जो पुराने उसमें मैं पंद्रह सौ अट्ठासी था। अब वर्तमान प्रार्थी का नंबर संख्या 1959 व 1960 दर्ज है। जिस पर अवैध रूप से रातों दिन इमरान के लड़के द्वारा कब्जा किया जा रहा है, प्रार्थी शासन प्रशासन के वहां लगा रहा है गुहार लेकिन इन दबंगों के आगे शासन प्रशासन भी मौन। अब देखना यह है की प्रार्थी को न्याय मिलता है की ठंडे बस्ते में न्याय को डाल दिया जाता है।