Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

आंगनवाड़ी केंद्र में नही बांटा बच्चो का पोषाहार

1 min read

रिपोर्ट-शैलेंद्र सिंह पटेल

रामनगर, बाराबंकी। विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्रामसभा लोहटीजई के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल के पीछे बनी आंगनबाड़ी केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है आंगनबाड़ी परिसर की फर्श टूटी पड़ी है,दरवाजा भी नही लगा है, परिसर की फर्श में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है जिसपर कुर्सी डालकर बैठना घातक हो सकता है। लेकिन किसी जिम्मेदार की नजर इस और नहीं पड़ती,आंगनवाड़ी का शौचालय भी टूटा पड़ा है।लेकिन किसी भी आला अधिकारी की नजर इस आंगनवाड़ी केंद्र पर नहीं पड़ रही है।
आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात कार्यकर्ती राजकुमारी रावत सेवानिवृत्त पिछले महीने की 30 तारीख को हो गई है। कार्यकर्ती का पद रिक्त है, जबसे राजकुमारी रावत सेवानिवृत्त हुई हैं तब से लेकर आज तक बच्चों का पोषाहार नहीं बांटा गया है एक और सरकार बच्चों के स्वास्थ्य व भविष्य को लेकर संवेदनशील है वहीं कर्मचारियों की उदासीनता के चलते सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर पानी फिर रहा है।मार्च माह से पोषाहार लोहटी जई आंगनबाड़ी केंद्र पर वितरित नहीं किया गया।अनाया के अभिभावक श्याम मोहन ने कहा कि पूर्व कार्यकर्ती राजकुमारी के कार्यकाल में पोषाहार नियमित रूप से वितरित किया जाता था, लेकिन जब से वह सेवानिवृत्त हो गई हैं तब से लेकर आज तक इस केंद्र की स्थिति दयनीय बनी हुई है।इसका संचालन राम भरोसे चल रहा है।इससे संबंधित विभाग कुंभकर्ण की नींद से सो रहा है।वही पूर्व प्रधान साबिर के बेटे समर पुत्र समसुद्दीन ने कहा जबसे राजकुमारी रिटायर हुई हैं तब से लेकर आज तक पोषाहार नहीं बांटा गया है।वही जयचंद पुत्री रानी उम्र 8 माह उन्होंने बताया कि मुझको भी पोषाहार नहीं मिला है।इसकी हम लिखित शिकायत करेंगे।मुख्य सेविका अंजली वर्मा ने बताया लोहटी जई का चार्ज रेखा मिश्रा को दे दिया गया है।वो कल बुधवार को इस महीने का पोषाहार वितरित करेंगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.