लखनऊ गोंडा पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से चौकाघाट रेलवे स्टेशन के यात्री परेशान
1 min readरिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। जनपद की तहसील रामनगर अंतर्गत रेलवे स्टेशन चौकाघाट से सैकड़ों यात्री लखनऊ गोंडा पैसेंजर से प्रतिदिन यात्रा करते थे परंतु पैसेंजर के बंद होने से गरीब परिवार के यात्रियों को असुविधा हो रही है। कोरोना काल के समय से लखनऊ गोंडा पैसेंजर रोक दी गई थी भारत सरकार के द्वारा परंतु अभी तक सुचारू रूप से उपरोक्त पैसेंजर चालू नहीं की गई है।सिर्फ सीतापुर ट्रेन पैसेंजर 05092 सीतापुर से गोंडा के लिए जाती है। परंतु 55049 गोंडा व लखनऊ 55050 पैसेंजर लखनऊ से गोंडा जाने वाली गाड़ी कोरोना काल से नहीं चल पा रही है।55049 गोंडा को जाने वाली अप व 55050 लखनऊ को जाने वाली डाउन पैसेंजर नहीं चल रही है। जिससे हजारों ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। क्योंकि गरीब आम आदमी गोंडा लखनऊ पैसेंजर से यात्रा करते थे। दो वर्षो से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अभी तक लखनऊ गोंडा पैसेंजर को चालू नहीं किया जा सका है।