तीन दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन कुरान खानी से हुआ शुरू
1 min readरिपोर्ट-सुहेल खान
उतरौला(बलरामपुर)फैज़ाने औलिया ए करम कमेटी उतरौला के सदर फरीदुद्दीन कुरैशी एवं मकसूद आलम कुरेशी के तेरे कयादत में उतरौला के मोहल्ला रफी नगर स्थित हजरत बाबा झंडे शाह का तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज सोमवार को कुरान खानी से हुआ। भारी संख्या में अकीदत मन धोने कुरान खानी व फातिहा में शिरकत किया। दूसरे दिन मंगलवार को कमेटी अध्यक्ष फरीदुद्दीन कुरैशी के आवास से गागर व चादर का जुलूस निकाला गया। गागर व चादर का जुलूस मोहल्ला रफी नगर से निकलकर उतरौला कस्बा के मुख्य मार्ग से होता हुआ जामा मस्जिद, हटन रोड, चांद मस्जिद से आगे बढ़ता हुआ छतिया नूरी चौराहा पहुंचा। जुलूस अस्पताल रोड से सीधा बाबा झंडे शाह की मजार पर पहुंचा। फैज़ाने औलिया ए कराम कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा मजार शरीफ का गुश्ल किया गया। गुश्ल के बाद मजार पर चादर पोशी का सिलसिला शुरू हुआ। भारी संख्या में अकीदत मन दो द्वारा चादर पोशी की गई। चादर पोशी के बाद दुरूद ओ फातिहां पढ़ी गई। मौजूद सभी अकीदतमंदों एवं जायरीनो में शीरनी तक्सीम किया गया। तीसरे दिन जुमेरात की रात को मजार शरीफ पर तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। तकरीर में मुफ्ती मसीहुद्दीन, कारी सलाहुद्दीन, मौलाना अदहम, मौलाना रेहान कादरी, मौलाना अख्तर रजा खान, मौलाना रियाजुल हक बलरामपुरी खिताब फरमाएंगे। साथ ही नातिया शायर रहीम रजा के अलावा दिगर शौहरा अपना नातिया कलाम पेश करेंगे।तीन दिवसीय सालाना उर्फ में कमेटी सदस्य हाजी निजाम कुरेशी, महफूज़ गनी, हैदर कुरेशी, तौफीक कुरेशी, मोअज्जम कुरेशी, कमालुद्दीन, हसीब कुरेशी, कलीमुद्दीन, फज्जू कुरैशी, अनवारुद्दीन, जलालुद्दीन, सलाहुद्दीन, वसीम, सलमान कुरेशी, असलम, याकूब कुरैशी, सुहेल, शोयब, महफूज आलम का सराहनीय योगदान रहा।