ग्रामीणों ने पोखरे से पकड़ा मगरमच्छ, वन विभाग के सुपुर्द किया
1 min readनिचलौल प्रतिनिधि राष्ट्रीय समाचार की रिपोर्ट
स्थानीय बस स्टैंड तिराहे के समीप एक पोखरे में मिले मगरमच्छ को ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सौप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी स्थित रामनगर रोड – बस स्टैंड तिराहे के समीप कृष्णमोहन चौधरी ने एक पोखरे में मछली पालन किया गया है आज कुछ लोगो ने मगरमच्छ देखा तो दहशत में आ गए और इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर विजय श्रीवास्तव को दी। कुछ साहसी ग्रामीणों ने जाल डाला काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ जाल में फंस गया। उसके बाद लोगों ने उसे बाहर निकालकर रस्सी से उसके जबड़े व पूंछ को बांध दिया।
मौके पर पहुंची वन विभाग के वन दरोगा रामा अवध यादव, प्रेम चंद सिंह, वनरक्षक विजय बहादुर व कलाम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर दर्जनिया ताल में छोड़ने की बात कही।