आयुष्मान शुक्ला ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में जिला टॉप कर बढ़ाया मान
1 min readरिपोर्ट-ब्यूरो चीफ गोण्डा
होनहार छात्र की इस सफलता पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी बधाई
कर्नलगंज, गोण्डा। यदि कोई भी कार्य मेहनत लगन से किया जाये और इरादा पक्का हो तो कुछ भी संभव है। कुछ इसी तरह से कर दिखाया है तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के हलधरमऊ ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत असरना डेलई पुरवा निवासी एक होनहार छात्र ने, जिस पर उसके माता-पिता व गुरुजनों सहित इष्ट मित्रों को गर्व है।तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत असरना डेलई पुरवा निवासी अनिल कुमार शुक्ल के सुपुत्र आयुष्मान शुक्ल ने अपनी कठिन मेहनत की बदौलत सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में जिला टॉप कर क्षेत्र सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। जनपद सिद्धार्थनगर के गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत आयुष्मान ने दसवीं की परीक्षा में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल करके अपने माता-पिता व गुरुजनों का मान बढ़ाते हुए पूरे जिले का नाम रोशन किया है। आयुष्मान की इस सफलता पर ईष्ट मित्रों, सगे संबंधियों सहित क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।