46 हजार नेपाली रुपए के साथ तस्कर को खैरीघाट पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा
1 min read2 नाजायज चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है
रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल
बहराइच। खैरीघाट पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई 1 करोड़ की चरस के साथ तस्कर को धर दबोचा मालूम हो कि थाना खैरीघाट इलाके के अली नगर बाजार के पास संदिग्ध चेकिंग के दौरान तस्कर को नेपाली करेंसी समेत भारी मात्रा में चरस के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि टीम गठित कर मुखबिर की खास सूचना पर चेकिंग के दौरान रात्रि लगभग 10:00 बजे चरस तस्कर को कस्टडी में लेकर तलाशी ले गई तो उसके पास से 2 किलो नाजायज चरस समेत नेपाली करेंसी 500 एवं 1000 के नोट कुल लगभग 46 हजार रुपए मौके पर बरामद किया गया है। शातिर तस्कर की पहचान मेराज पुत्र रियाज उर्फ खुर्चाली थाना खैरीघाट के अलीनगर बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल नेपाली रुपए की करेंसी एवं नाजायज चरस को सीज कर दिया है। जबकि तस्कर के खिलाफ भारतीय दंड के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय सक्षम में पेश कर जेल रवाना कर दिया है। वही तस्कर का अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो तस्कर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। कई बार जेल भी जा चुका है।