संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश
1 min readरिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल / उमेश तिवारी
बाराबकी। रामनगर कोतवाली रामनगर क्षेत्र के ग्राम तेलवारी में 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। ग्राम तेलवारी निवासी विक्रम गौतम का सव गांव के ही खड़ंजा मार्ग के किनारे गड्ढे में पड़ा मिला। जिसकी सूचना अपना खेत देखने वह गांव के ही एक व्यक्ति ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस को सूचना मिलते हैं मौके पर पुलिस अधीक्षक बाराबकी अनुराग वत्स व अपर पुलिस अधीक्षक पुणेनद सिह पहुंचे, वह मौके का जायजा लिया। मृतक की पत्नी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रामप्रताप, राजू,विजय, संतोष सरकार निवासी ग्राम शाहावपुर थाना मसौली व दुलारे एवं अनीता निवासी ग्राम त तेलवारी परमार डालने का आरोप लगाया। 2 दिन पहले गांव के ही रामप्रताप से मृतक से विवाद हुआ था और रामप्रताप ने धमकी दी थी की मैं विक्रम को जिंदा नहीं छोडूंगा। पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है और शव के पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।